अक्षरधाम मंदिर, नई दिल्ली। स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर
अक्षरधाम मंदिर, नई दिल्ली।
अक्षरधाम मंदिर जो कि नई दिल्ली में है। इस मंदिर का परिसर लगभग 100 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। इसका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में सन 2007 में लिखा गया है। बताया जाता है की यह पूरी दुनिया में सबसे बड़ा मंदिर परिसर है। इस मंदिर का निर्माण पूज्यनीय स्वामीनारायण जी ने करवाया। इसे बनवाने में लगभग 5 वर्ष का समय लगा और लगभग 11000 से भी ज्यादा शिल्पकारों और कारीगरों ने अपने हुनर को दिखाया। इस मंदिर में 20000 मूर्तियां हैं जिनमें भगवान, ऋषिमुनियों और संतों की मूर्तियां शामिल हैं। इस में 2870 सीढ़ियां और एक कुंड भी बना है। इस मंदिर में नक्काशी और शिल्पकला का उच्च स्तर पर इस्तेमाल किया गया है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि इसके निर्माण में किसी प्रकार का लोहे या स्टील का इस्तेमाल नहीं किया गया बल्कि गुलाबी, सफ़ेद संगमरमर और बलुआ पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है।
द्धार।
इस मंदिर में दस द्धार बनाये गए हैं, जो कि दस दिशाओं के प्रतीक माने जाते हैं। इसके द्धार पर मयूरों के प्रतिबिम्ब भी बनाये गए हैं।
साज-सज्जा।
इस मंदिर को बहुत अच्छी तरह से सजाया गया है जिसमे फूल, पौधे, पार्क और फव्हारे शामिल हैं। रात के समय में इस फव्हारे में प्रकाश किया जाता है जो की इसकी सुंदरता को चार चाँद लगाता है।
एंट्री टिकट एवं ड्रेस कोड।
इस मंदिर में जाने के लिए एंट्री टिकट लगता है जिसका भिन्न-भिन्न मूल्य होता है। बताया जाता है की मंदिर में जाने के लिए कुछ नियम भी है जिसके तहत आपको ऐसे वस्त्र पहने होने चाहिए जिससे आपका कंधे से नीचे तक शरीर ढका होना चाहिए और यदि आपके वस्त्र ऐसे नहीं हैं तो यहाँ पर वस्त्र किराये पर भी मिल जाते हैं।
अन्य महत्पूर्ण बातें मंदिर के बारे में।
1) मंदिर परिसर के अंदर एक सरोवर है जिसे नारायण सरोवर के नाम से जाना जाता है और बताया जाता है की इस सरोवर में 151 महत्पूर्ण नदियों और सरोवरों का जल शामिल किया गया है।2) मंदिर परिसर में स्थित म्यूजिकल फाउंटेन है जो प्रतिदिन सायं को चलाया जाता है इसमें मनुष्य के पुरे जीवन चक्र को दिखाया जाता है।
3) मंदिर परिसर में एक फिल्म स्क्रीन लगी है जिसमे भगवान स्वामीनारायण के जीवन पर आधारित फिल्म दिखाई जाती है।
Post Comment
No comments