Latest

गोवा - छुट्टियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह

 

Goa - Holiday destination

गोवा -  छुट्टियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह

 गोवा पूरी दुनिया में अपने खूबसूरत समुद्री किनारो के लिए जाना जाता है और यह पर्यटकों का पसंदीदा स्थल भी हैं।  गोवा महाराष्ट्र के दक्षिण में स्थित भारत का एक छोटा सा राज्य है और इसकी सीमा सिर्फ दो राज्यों से लगती है एक तो महाराष्ट्र और दूसरा कर्नाटक। 

गोवा के समुद्री तट, दूधसागर झरना , सांस्कृतिक स्थल , संग्रहालय एवं किले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।  गोवा घूमने के लिए आप कभी भी जा सकते है।  गोवा में सबसे ज्यादा लोग घूमने के लिए अक्टूबर से जनवरी के बीच आते है।  जून से सितम्बर के बीच वर्षा का मौसम होता है तो लोग इस समय कम ही संख्या में घूमने आते है। 

गोवा का मस्ती भरा माहौल पर्यटकों को आकर्षित करता है लोग यहाँ हनीमून मनाने , दोस्तों के साथ घूमने तथा फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने आते है।  गोवा में अगर आपको पूरा मजा उठाना है तो आपको कम से कम एक हफ्ते का समय चाहिए।  

गोवा कैसे पहुँचे। 

गोवा आप फ्लाइट , रेल एवं बस किसी के द्वारा भी आ सकते है। गोवा एयरपोर्ट डबोलिम में है यहाँ से नेशनल एवं इंटरनेशनल दोनों ही तरह की फ्लाइट का आवागमन होता है। रेल से आने पर आप वास्कोडिगामा या मडगाव जंक्शन पर उतर सकते हैं। गोवा के लिए अगर आप बस से आना चाहे तो यहाँ आने के लिए सरकारी तथा प्राइवेट बसें चलती है जो की एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं। 

गोवा कैसे घूमें ।


गोवा घूमने के लिए यहाँ बस का इस्तेमाल कर सकते हैं।  यह एक सस्ता विकल्प हो सकता है या फिर आप ऑटो या टैक्सी के द्वारा भी गोवा घूम सकते हैं। गोवा की एक खासियत और है की यदि आप ट्व व्हीलर या कार को किराये पर लेकर खुद चला कर गोवा घूमने का मजा लेना चाहते है तो आपको किराये पर गाड़ियां बड़ी आसानी से मिल जाएँगी। जिसके लिए आपको सिर्फ एक मान्य पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी तथा इनका किराया भी बहुत रिज़नेबल होता है। 


गोवा के दर्शनीय स्थल । 

गोवा में लगभग 40 बीच ( समुद्र तट ) हैं।  इनमे से कुछ तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बीच है। इनमे बागा बीच, मीरामार बीच , डौना पौला बीच , कालांगुट बीच, मोरजिम बीच , कैंडोलिम बीच , अंजुना बीच आदि प्रमुख बीच हैं। इन समुद्र तटों की सुंदरता का मजा लेने के साथ ही आप वाटर सर्फिंग , वाटर स्कूटर , स्कूबा डाइविंग आदि का मजा ले सकते है। 

गोवा के खूबसूरत एवं ऐतिहासिक चर्च और मंदिर भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। धार्मिक स्थल जैसे बॉम जीसस चर्च , कैथेर्डल ऑफ़ सेंट काजेतन , सेंट फ्रांसिस चर्च , श्री मंगेश मंदिर एवं दत्त मंदिर आदि। 



गोवा में घूमने के लिए कुछ बेहतरीन एवं प्राचीन किले भी है जिनकी स्थापना मुगलो या पुर्तगालियों ने की थीं। जैसे अगुआदा किला , कोरजुएम किला , चपोरा किला , रीस मगोस किला आदि प्रमुख है। 

गोवा का दूधसागर झरना बहुत ही खूबसूरत एवं दर्शनीय हैं। यह भारत के सबसे ऊँचे झरनों में से एक हैं। यहाँ जाने के लिए आपको गाड़ी में बैठकर पहाड़ियों और जंगल से निकलकर जाना होता हैं जो कि अपने आप में एक एडवेंचर से कम नहीं हैं।    

यहाँ पर क्रिसमस और न्यू ईयर के समय बहुत सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है जिनका मजा लेने के लिए दुनियाभर से लोग यहाँ आते है। 




 

No comments